मैट्रिक परीक्षा में बिजली मिस्त्री के बेटे मो. हारिस एराज ने हासिल किया सातवां स्थान, कहा- सेल्फ स्टडी से मिली सफलता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर के लाल मो. हारिस एराज ने बोर्ड एग्जाम में सफलता हासिल की है। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा में टॉप 7 पॉजिशन पर आ कर एराज ने शहर का नाम रौशन किया है। दिलावरपुर काली ताजिया निवासी पिता मो मोजम्मिल शाहीन और माता आसिया खातून के चार बच्चो में से सबसे बड़ा बेटा मो हारिस एराज जिला के टाउन स्कूल का छात्र है।

उनके पिता ने उर्दू में एमए किया है और माता ने बीएससी साइंस किया है। एराज की मां आसिया खातून एमए प्राइवेट स्कूल मे शिक्षिका है। पिता मो मोजम्मिल प्राइवेट बिजली मिस्त्री का कार्य करते है। परिजनों के अनुसार एराज बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था।

वह कई बार अपने विधालय में विभिन्न क्लास में अव्वल रहा है। कम संसाधन में भी सेल्फ स्टडी और स्कूल के शिक्षकों के साथ साथ परिजनों के शिक्षा का काफी असर रहा। एराज ने कहा की इस सफलता में उसकी मां पिता के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों का काफी योगदान रहा है। इस सफलता का श्रेय वे अपनी परिवार को देना चाहते हैं ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article