NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया साहू परबत्ता की बेटी पूर्णिमा ने शहर में टॉप किया है। बता दें कि पूर्णिमा ने इंटर कला संकाय की परीक्षा में टॉप कर पूरे जिला का मान बढ़ाया है। साहू परबत्ता निवासी कैलाश साह की पुत्री हैं पूर्णिमा कुमारी। कैलाश साह कहते हैं कि पुत्री ने जिला टापर कर मेरे सपने को साकार कर दिया है। पुत्री की सफलता से मेरा सीना चौड़ा हो गया है।
उसकी पढ़ाई में जितनी भी मेरी सहयोग की आवश्कता होगी मैं उसे पूरा करूंगा। मां सोनी देवी गृहणी हैं। वह भी अपनी पुत्री की सफलता से काफी खुश हैं। बेटी ने पूरे जिला टापर कर मेरा मान बढ़ाया हैं। पिता ने पुत्री को मिठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी। पूर्णिमा कुमारी इंटर की परीक्षा में साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू परवत्ता में पढ़ाई करती थी। इंटर की परीक्षा में 465 अंक प्राप्त की हैं। पूरे जिला में प्रथम स्थान पर हैं। साक्षी चार बहन और एक भाई हैं।
साक्षी कुमारी, मेघा कुमारी, रक्षा कुमारी हैं। भाई संकेत कुमार हैं। पिता युको बैंक साहू परवत्ता के पास हार्डवेयर की दुकान हैं। मैट्रिक की परीक्षा में 391 अंक प्राप्त की थी। 78.2 प्रतिशत हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय मां पिता व सभी शिक्षक को दे रही हैं। इंटर की तैयारी बीना किसी कोंचिग से किया। युट्युब चैनल से इंटर की पढ़ाई की। युट्युब चैनल में साइंस संग्रह, साफ्ट स्टडी से तैयारी की। भागलपुर के शिक्षक पारस साह ने भी मार्गदर्शन किया। पूर्णिमा कहती हैं कि ग्रेजुऐशन के साथ युपीएससी की तैयारी आइएस बनूंगी।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर