बिहार की छोटी – बड़ी खबरें अब तक

Patna Desk

NEWSPR/DESK : बिहार की छोटी – बड़ी खबरें अब तक

  1. फुलवारी शरीफ में मध निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई शराब का एक बड़ा गोडाउन पकड़ाया, भारी मात्र में विदेशी शराब बरामद मद्य निषेध विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं मामले की जांच की जा रही
  2. नालन्दा । भुई रोड में यात्रियों से भरी ऑटो पलटी एक कि मौत ,एक जख्मी,घटना सीलाव थानां क्षेत्र की।
  3. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का गांधी सेतु का किया निरीक्षण निर्माणाधीन सुपरस्ट्रक्चर के कार्य प्रगति को लेकर निरीक्षण,पथ निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारी मंत्री सुपरस्ट्रक्चर के पूर्वी लेन के कार्य का कर रहे हैं निरीक्षण । 2021-22 तक निर्माण कार्य होना है पूरा
  4. गोपालगंज —एयरटेल पेमेंट बैंक के संचालक से 3 लाख 90 हजार की लूट। हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने संचालक से की लूट।लूटपाट के दौरान एक कर्मी हुआ घायल ।भोरे में वायरलेस मोड़ के समीप विजयीपुर रोड की है घटना।
  5. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब से थोड़ी देर बाद बाढ़ इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के लिए पटना से रवाना होंगे, मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन विभाग के मंत्री और अधिकारी भी जाएंगे
  6. पटना के परसा और पुनपुन रेलवे स्टेशन के बीच दो युवक का शव मिला पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है दोनों के शरीर पर जख्म के निशान है, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे !
  7. बाढ़ –44 लीटर देसी शराब और बाइक बरामद कारोबारी फरार बेलछी पुलिस ने एकडंगा ,पुल पर की कार्रवाई
  8. पूर्णिया:– 28 करोड़ की लागत से बनेगी मक्का,मखाना और पोल्ट्री फिड इंडस्ट्री,जिलाधिकारी ने जमीन चिन्हित करने का दिया निर्देश
  9. पटना:–आम आदमी पार्टी बिहार पंचायत चुनाव के माध्यम से पार्टी संगठन को करेगी मजबूत पार्टी कार्यालय में 12 बजे से सभी कार्यकर्ता से बिहार प्रभारी संजीव झा करेंगे बैठक,नाराज और पार्टी छोड़ चुके नेताओ की होगी घर वापसी,संगठन को मजबूत करने में जुटी पार्टी
  10. गोपालगंज – ट्रक से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त। प्याज के आड़ में हो रही थी प्रतिबंधित कफ सिरफ की तस्करी।उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर हुई कार्रवाई। गोरखपुर से तस्करी के लिए बंगाल भेजा जा रहा था कफ सिरप।
  11. सीवान-ट्रक और टेम्पू में हुई टक्कर,टेम्पू में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल,सदर अस्पताल में भर्ती,मुफ्फसिल थाना के सुता फैक्ट्री रोड़ की घटना।
  12. इंडिगो एयरलाइंस का स्टेशन मास्टर रुपेश सिंह की हत्या मामले में परिजन पटना पुलिस के थ्योरी से नहीं है सहमत सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट जाएंगे परिजन रुपेश सिंह के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि हत्याकांड के बारे जो पुलिस खुलासा किया है उस पर भरोसा नहीं है ।
  13. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर आ जाएंगे पटना राजभवन में ऑपरेशन खुकरी के किताब के विमोचन समारोह में होंगे शामिल, राजभवन में आयोजित है कार्यक्रम, आज ही शाम कोलकाता लौट जाएंगे,
Share This Article