NEWSPR डेस्क। बिहार एनडीए के दरभंगा और तारापुर प्रत्याशी ने मंगलवार को नामांकन दाखिला किया। जिस दौरान दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा चुनाव में NDA प्रत्याशी अमन भूषण हजारी के नामांकन में सैकड़ों की तादाद में भीड़ उमड़ी। कुशेश्वरस्थान से जदयू के अमन हजारी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
उनके अलावा आरसीपी सिंह के जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, संजय झा, मदन सहनी, मंत्री जीवेश कुमार और वीआईपी के प्रतिनिधि के तौर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी मौजूद रहे।
वहीं मुंगेर में तारापुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव के लिए जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 4 सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया, नामांकन में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ,भवन मंत्री अशोक चौधरी ,स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ,पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी सहित कई सांसद ,एमएलसी तारापुर पहुंचे हैं। राजीव सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद तारापुर के गाजीपुर मैदान में करेंगे आम सभा की जाएगी। राजीव सिंह के नामांकन के समय बिहार के पंचायतीराज विभाग के मंत्री सम्राट चौदरी मोजूद थे।
मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट