बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक न होने के कारण आज का पूरा शेड्यूल स्थगित कर दिया गया है। नीतीश कुमार को दोपहर 3:00 बजे राजभवन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह इसमें भाग नहीं लेंगे।
गौरतलब है कि हर साल मुख्यमंत्री दलित टोला में ध्वजारोहण करते हैं, और इस वर्ष भी यह कार्यक्रम निर्धारित था। हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से वह आज किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।