NEWSPR डेस्क। आज पूरे देश में राखी का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बिहार में भी हर तरफ राखी की धूम है। वहीं बिहार के सियासी गलियारों में भी रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राखी के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण किया है। साथ ही वाटिका वृक्ष को राखी भी बांधी है।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री हर साल यहां राखी का त्योहार मनाते हैं। उन्होंने हर साल की तरह की तरह इस साल भी पटना की राजधानी वाटिका में वृक्षारोपण किया। सीएम ने पेड़ों को राखी बांधकर राखी का पावन त्योहार मनाया है। इस मौके पर उनके साथ मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी ने भी पौधारोपण किया।
सीएम ने इस दौरान कहा कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी। साथ ही कहा कि बिहार सरकार लगातार ही वृक्षारोपण को लेकर कार्य कर रही और अब जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत इस अभियान को चलाया जा रहा। हमारी आने वाले पीढ़ी को भी इसकी जानकारी देना बेहद जरूरी है।