शराबबंदी कानून बिहार में वापस नहीं लिया जाएगा, जनता दरबार के बाद बोले मुख्यमंत्री- कल होगी अहम बैठक

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से रूबरू हुए। एक बार फिर से साफ कर दिया कि शराबबंदी कानून से वे एक कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को शराबबंदी पर बैठक होगी। मीटिंग में एक-एक चीज पर चर्चा होगी। सभी मंत्री व अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे और हर बिंदूओं पर विचार करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब कितनी बुरी चीज है, पिओगे तो मरोगे, फिर भी लोग इधर-उधर से शराब पी रहे। लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में और प्रचार-प्रसार की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम यह भी समीक्षा करेंगे कि कितने लोगों ने कंप्लेन किया और उस पर क्या कार्रवाई हुई। अगर कोई गलत करता है तो उस पर एक्शन होगा। कौन लोग पकड़ाये यह भी देखेंगे।

Share This Article