भारत में कोविड से 47 लाख मौतें- WHO का दावा, बिहार कांग्रेस बोली- रिपोर्ट आने के बाद तिलमिलाया स्वास्थ्य मंत्रालय, मौत पर भी झूठ बोलती है सरकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। WHO ने दावा किया है कि बिहार में कोविड से 47 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। उन्होंने भारत सरकार की रिपोर्ट को झूठ बताया है। इसे लेकर गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने कहा की विश्व के प्रतिष्ठित संस्था डब्लू एच ओ द्वारा प्रकाशित डाटा के अनुशार भारत में कोविड 19 से मरने वालो की संख्या 47 लाख है, जो दुनिया में सभी देशों से ज्यादा एवम् भारत सरकार द्वारा दिए गए आंकड़े से 10 गुना ज्यादा है।

नेताओं ने कहा की डब्लू एच ओ की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय तिलमिला कर इसे गलत बताने में लगी है। परंतु COVID 19 के दूसरी भयावह लहर में मदद तो दूर सरकार मौतों का भी गलत आंकड़ा देती रही। जो अब WHO के आंकड़ा आने पर कोविड से मरने वालो की सही जानकारी प्राप्त हुई है।

नेताओं ने कहा कि जब विश्व का कोई भी प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा भारत सरकार की तारीफ होती है तो सरकार को यह अच्छा लगता है, परंतु जब कोई सरकार के खिलाफ आंकड़ा या बातें आती हैं, तो सरकार उसे गलत सिद्ध करने में लग जाती है। नेताओं ने सरकार से डब्लू एच ओ के आंकड़ा पर समीक्षा करने तथा सभी मरने वाले के परिवार को चार, चार लाख मुआवजा देने की मांग की है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Share This Article