बिहार में 4526 कोरोनो पॉजिटिव मिले, पटना में 1956, लंबी दूरी की रेलयात्रा हो सकती है महंगी

Patna Desk

NEWS PR डेस्क। बिहार में शनिवार को मिले कोरोना के 4526 नये केस। पिछले 24 घंटे में पटना में 1,956, गया में 284, मुजफ्फपुर में मिले 276 केस। बिहार में 300 प्रखंड कोरोना से प्रभावित। बिहार में आईसोलेशन सेंटर में 2.6 प्रतिशत बेड फुल। सतर्क और सजग रहने की पूर्ण जरूरत।

लंबी दूरी की रेलयात्रा हो सकती है महंगी

दिल्ली :- लंबी दूरी की रेलयात्रा हो सकती है महंगी, रेलवे स्टेशन विकास शुल्क लगाने की तैयारी। कोरोना काल के बीच देश में रेल किराया महंगा हो सकता है। भारतीय रेलवे दोबारा विकसित किए गए स्टेशनों पर चढ़ने या उतरने वाले यात्रियों पर स्टेशन विकास शुल्क के रूप में 10 रुपये से 50 रुपये तक का चार्ज लगाने की योजना बना रही है।

पटना एयरपोर्ट पर ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव

कोरोना को लेकर किया गया बदलाव। एयरपोर्ट पर जो भी गाड़ियां पीक एण्ड ड्रॉप में आयेंगी उनको तीन मिनट के अंदर गाड़ी से यात्री को उतारकर वापस जाना पड़ेगा। ऑटो के अंदर प्रवेश पर लगी रोक। एयरपोर्ट पर भीड़ को रोकने के लिये की गई है व्यवस्था।

बिहार अब बेचेगा बिजली, सरप्लस हुआ बिजली

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा का बयान-बिहार में अब बिजली सरप्लस है। बिजली के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। जब नीतीश कुमार 2005 में मुख्यमंत्री बने उस समय बिहार को 700 मेगावाट बिजली मिलती थी। आज बिहार को 7 हजार मेगावाट बिजली मिलती है। 16 जुलाई 2020 तक लगभग 6,600 मेगावाट बिजली बिहार यूज करता था। एवरेज 5 हजार से 5,500 मेगावाट बिजली बिहार में यूज होता है। जो सरप्लस बिजली है उसको बेचकर बिजली विभाग को पैसा मिल सकता है।

मोतिहारी में पीएचसी में 18 लोग पॉज़िटिव

संग्रामपुर पी0एच0सी0 में कोरोना विस्फोट। एक डॉक्टर, ए0एन0एम0 सहित 18 लोग पाये गये पॉजिटिव। इलाज कराने आये लोग बिना इलाज के लौटे वापस।

Share This Article