NEWSPR डेस्क। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित U-19 टुर्नामेंट के टीम चयन के लिये बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने 90 खिलाड़ियों की सूची जारी की। तीन दिवसीय ट्रायल के बाद प्रीकैंप के लिये ये सूची जारी की गई है। बीसीए कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य और क्रिकेट गतिविधियों के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने सूची जारी करते हुए कहा कि चुंकि विगत वर्ष कोरोना महामारी के कारण क्रिकेट की गतिविधि नहीं हो पायी थी, इसलिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका देने के लिए चयन समिति को इस प्रकार का निर्णय लेना पड़ा। सभी खिलाड़ियों को 26 अगस्त को सारण जिला के छपरा के राजेंद्र कालेज में सुबह 9 बजे से रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
इस कैंप के लिए अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश दुबे, एस पी नरोत्तम, विशाल सिंह, अभिषेक आनंद, रवि गोस्वामी, सौरव कुमार, सुमित कुमार, कुंदन कुमार और संजय कुमार को सपोर्ट स्टाफ के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी चयनित खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा मैसेज के द्वारा सूचना दी गई है।
जुनियर चयन समिति के चेयरमैन सत्य प्रकाश कृष्णा और सदस्य कुंदन कुमार तथा प्रभात कुमार के द्वारा 21 से 24 अगस्त तक बिहार के सभी जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था। खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
राहुल कुमार, 2- विशाल यादव, 3-दिवान दानिश खान, 4- रितेश कुमार राय, 5- राजू कुमार, 6- रौशन कुमार, 7- अनिकेत कुमार, 8- प्रशांत श्रीवास्तव, 9- शाकिब हुसैन, 10- आयुश लोहारिका, 11- निलेश मिश्रा, 12- हर्षित आनंद, 13- कुनाल कुमार, 14- अभिशेख भारद्वाज, 15- आदर्श पाराशर, 16-राजा कुमार, 17- अंकुर सिंह, 18-अभिषेक कुमार शर्मा, 19- रवि सिंह, 20- सरमन आदित्य, 21- अमन कुमार सिंह , 22- आदित्य सोनी, 23- गुलशन कुमार, 24- सुमित कुमार, 25- राजपाल चौधरी, 26- आदित्य राज़, 27- अभिषेक प्रताप सिंह, 28- ओम जी राज, 29- सुर्यांश राज, 30-सौरभ कुमार, 31- शिव राज, 32- सरमन निग्रोध, 33- राहुल कुमार सिंह, 34-हर्ष राज पुरू, 35- रविन्द्र कुमार सिंह, 36- दीपक कुमार, 37-शिवम कुमार, 38-अनीश शर्मा, 39- आदित्य आनंद, 40- अभिषेक आनंद, 41- गुलशन यादव, 42- प्रशांत कुमार, 43- साकेत सत्यार्थी, 44- हर्ष नंदा, 45-समीर कुमार झा, 46- प्रेम प्रियांक, 47- फ़हीम अनवर, 48- आरीफ रिजवान, 49- हनी कुमार, 50- हर्ष नंद, 51- प्रदीप यादव, 52- तरुण कुमार सिंह, 53- कुमार अंकित, 54- कनिष्क कौश्तुभ, 55- शुभम सिंह, 56- काब्य वेद, 57- सोनु कुमार, 58- बादल कनौजिया, 59- रवि कुमार, 60- यश राज सिंह, 61- कुमार शांतनु, 62- राहुल किशोर, 63- भारत कुमार, 64- शाहिल कुमार, 65- अनिमेष कुमार, 66- शाहिल राज, 67- वेदांत चौबे, 68- राहुल रतन, 69- रिशु राज़, 70- विश्वजीत शुक्ला, 71- राहुल झा, 72- आदित्य भारद्वाज, 73- वैभव सिंह, 74- हर्षित सिंह, 75- अरुणेश कुमार, 76- त्रियंबर भास्कर, 77- आदर्श प्रखर, 78- अमन कुमार अंकित, 79- ईनाम ज़मीर, 80- रिशभ कुमार ठाकुर, 81- रितिक सिंह, 82- आदित्य राज, 83- कर्तव्य गुप्ता, 84- अंकुर राज़, 85- रौशन कुमार, 86- प्रिंस सिंह, 87- रितिक रोशन, 88- पवन कुमार राय, 89- आयुश आनंद, 90- विशाल सिंह।
यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने दी।