NEWSPR डेस्क। बिहार के विभिन्न जिलों से क्राइम की घटनाओं की सूचना मिल रही है। वहीं, औरंगाबाद में उद्यमी सम्मेलन में हुए बार बालाओं के डांस मामले में कार्रवाई हुई है। उद्योग मेले में बार बाला डांस का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दो उद्योग विस्तारक पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।
दो अधिकारी निलंबित
कार्रवाई को लेकर महाप्रबंधक ने बताया कि 14 अक्टूबर को अनुग्रह इंटर विद्यालय मैदान में उद्योग मेला आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ भी शामिल हुए थे। निलंबित किये गये प्रसार पदाधिकारियों पर मेले का प्रभार था। इसी दौरान मंच पर बार बालाओं के डांस का आयोजन हुआ। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की जा रही थी। अब कार्रवाई की गई है।
मुंगेर में हत्या का खुलासा
मुंगेर में 11 अक्टूबर को गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमघट मोड़ के पास हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। झिंगू मंडल की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगो को किया गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी बरामद किया है। एसपी जगूनाथ रेड्डी ने एसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की मृतक झिंगु मंडल और उसका बड़ा भाई भानु मंडल अपने परिवार के साथ कई वर्षो से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहता था। मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दाल चोरी के आरोपी गिरफ्तार
उधर, बेगूसराय में मालगाड़ी से दाल की बोरी चोरी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस ने ट्रेन से चोरी कर खेत में रखे मूंग दाल की 13 बोरी बरामद की है। दरअसल, सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा जंक्शन के पूर्वी छोर स्थित 21 बी रेल गुमटी के पास से सुबह बछवाड़ा से तेघड़ा की तरफ जा रही मालगाड़ी से चोरों ने 13 पैकेट मूंग दाल की बोरी चोरी कर ली थी। अब उसे बरामद कर लिया गया है।
बुजुर्ग का शव मिला
नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र इलाके में निर्माणाधीन भवन के शौचालय की टंकी से बुजुर्ग की लाश बरामद की गई है। परिजनों ने धारदार हथियार से वार कर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान बलवापर गांव निवासी 75 वर्षीय त्रिपीट मिस्त्री के रूप में हुई है। उनके भाई देवनंदन प्रसाद शर्मा ने बताया कि वो मंगलवार की शाम छह बजे घर से निकले थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। बुधवार की सुबह निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिए मजदूर पहुंचे तो उनकी नजर लाश पर पड़ी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक की लाश बरामद
वहीं, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के ओरियावां गांव में बुधवार की सुबह एक युवक के शव को बरामद किया गया है। युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था। शव के पैर जमीन पर पड़े थे। इस वजह से लोग चर्चा कर रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है। परिजन भी गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पहचान निर्मल कुमार भारती उर्फ जिला के रूप में की गयी है।
बड़ा हादसा टला
हाजीपुर इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित एक बेवरेज कंपनी में बड़ा हादसा टल गया है। आम्रपाली फ़ूड लिमिटेड नाम के एक बेवरेज फैक्टरी में पाइप लाइन फटने से तेजी से अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। कर्मचारी फैक्टरी से बाहर भाग निकले और मास्क लगा दहशत में दिखे । हादसे की खबर पर फायर ब्रिगेड की एएम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड टीम की मदद से लीकेज पर काबू पा लिया गया है।
गड्ढे में गिरने से महिला की मौत
कटिहार में डीबीएल कंपनी के सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम मनीषा कुमारी बताया जा रहा है। मनिहारी थाना ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।