भागलपुर में युवक की गला रे’त कर हत्या, शराब पार्टी के दौरान अनबन को लेकर हत्या की आशंका, पुलिस छानबीन में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपूर के सिकियाधार गंगा घाट के पास अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक गौरीपुर का रहने वाला मंगल कुमार झा है। वह हैदराबाद में मजदूरी करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद से यहां रह रहा था। बताया जा रहा कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गए। जब गांववालों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हालांकि पुलिस को घटना की सूचना तब मिली जब दोपहर में करीब दो बजे विभिन्न गांवों के पशुपालक भैस चराने  गंगा धार के पास गये। जिस दौरान चरवाहो की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई एवं शव देखने के लिए लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। इसी बीच घटना की सूचना खरीक एवं बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

वहीं, घटना के संबंध में कोई भी कुछ बोलने से साफ परहेज कर रहें हैं। हालांकि, कुछ लोग ने कहा कि सुबह 10 बजे लत्तीपुर में शराब पार्टी का आयोजन हुआ था। जिसमें मृतक समेत पांच लोग शामिल हुए थे। इसके बाद मृतक को लत्तीपुर के भूसखारी रजक समेत तीन अन्य लोग लात-घूंसे से पीटते हुए बांध के तरफ ले जा रहे थे। भूसखारी के हाथ पशियानी था। जिसके कुछ देर बाद ही युवक की गला रेतकर हत्या होने की सूचना मिली। युवक की अपराधियों ने जिस तरह निर्मम तरीके से हत्या की है।

वहीं घटना कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है। तकनीकी एवं स्थानीय पूछताछ से इस घटना में अमित रजक उर्फ भुसकारी रजक उर्फ बब्लू रजक सा 0 – लत्तीपुर थाना – बिहपुर जिला – भागलपुर की संलिप्ता पाई गई । जिसके बाद ग्राम लत्तीपुर में छापामारी दल द्वारा भागते अमित रजक को सशस्त्र बल के सहयोग से उसके घर के आस – पास से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार दबिया एवं घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया। इस आशय का प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

मृतक के परिजनों में फिलहाल घर एकमात्र सदस्य उनके पिता हैं, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके कारण वह कुछ बताने में असमर्थ है। इसके अलावा मृतक का छोटा भाई हैदराबाद में रहकर मजदूरी कर रहा है तो माँ कुछ वर्ष पूर्व ही मर चुकी है।

शयामानंद सिंह भागलपूर संवाददाता

Share This Article