बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शनिवार को पटना एसएसपी ऑफिस में अचानक पहुंचे। आपको बता दें कि पिछ्ले दिनों पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना में पटना पुलिस जोनल आईजी संजय कुमार सिंह ने एक टीम गठित की गई थी।
इस टीम ने लगभग 23 लाख नगद सहित 5 अपराधी को गिरफ्तार किया। उसी को लेकर के शनिवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने उन सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। जो इस टीम में शामिल थे।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस दौरान कहा है कि बिहार में अपराधियों की कोई जात, कोई धर्म कोई मजहब नहीं हो सकता है और इनको कोई संरक्षण नहीं मिलना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर लोग ऐसे अपराधियों का समर्थन करना बंद कर देंगे तो बड़ी अपराधिक घटनाएं होने से रुक सकती हैं। इस दौरान और बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि अपराध को अगर खत्म करना है तो बिहार में सबको पुलिस का साथ देना होगा। अगर सभी मिलकर पुलिस का सहयोग करेंगे तो बिहार में अपराधिक घटनाएं रूक सकती है।
आपको बता दें कि बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के साथ एसएसपी कार्यालय में बिहार के जोनल आईजी संजय कुमार शर्मा, पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा, पटना ईस्ट एसपी जितेंद्र कुमार, पटना के वेस्ट एसपी अशोक मिश्रा, पटना ट्रैफिक एसपी सह प्रभार एसपी सेंट्रल डी अमरकेश, पटना ग्रामीण एसपी क्रांतेश मिश्रा भी शामिल थे।