NEWS PR DESK- जगह-जगह हथियार लहराने वाले अपराधी अब बिहार पुलिस के निशाने पर होंगे दरअसल आपको बता दे कि राज्य पुलिस मुख्यालय ने घातक हथियार लेकर चलने वाले अपराधियों की नकेल कसने की तैयारी पूरी कर ली है राज्य पुलिस मुख्यालय ने आर्म्स एक्ट के मामले की तिवृत्त सनी और अपराधियों को तत्काल सजा दिलवाने के लिए राज्य के सभी जिलों में विशेष अदालत के गठन का प्रस्ताव सरकार को सौंप दिया है डीजीपी विनय कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब हथियार लहरा कर दिखाए अपराधी छोड़ेंगे नहीं।
आपको बता दे कि बिहार पुलिस महानिदेशक विधायक कुमार ने बताया कि विगत एक साल में सुबह में आर्म्स एक्ट के 5000 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए राज्य में फास्ट ट्रैक कोर्ट के अभाव में इन मामलों की सुनवाई में बेवजह विलंब हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 2005 से 2011 के बीच आर्म्स एक्ट के मामले का स्पीड ट्रायल कर कर अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर अदालत में सजा दिलाई जा रही है बिहार पुलिस के इस अभियान का असर यह हुआ कि लोग हथियार लेकर निकलने का साहस नहीं करते हैं।