पटना। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP विनय कुमार) पटना स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं के बीच पर्व की शुभकामनाएं दीं।
सुरक्षा को लेकर DGP का आश्वासन
पूजा के बाद बाहर निकलते समय डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भीड़ को देखते हुए इस बार सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा – “मैं सभी बिहारवासियों से अपील करता हूँ कि जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्रद्धा और धैर्य के साथ भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें।”
पिछले अनुभव से सबक
पिछले वर्ष जन्माष्टमी के दौरान कुछ महिलाओं के गहने चोरी होने की घटना सामने आई थी। इस बार ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरती है।
डीजीपी विनय कुमार ने साफ कहा – “इस बार किसी भी तरह की चोरी या लापरवाही की गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है। पूरे मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है और जगह-जगह CCTV कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।”
“परिंदा भी पर न मार सके”
डीजीपी ने दावा किया कि इस्कॉन मंदिर में इतनी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है कि “परिंदा भी पर न मार सके।” भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की अलग से तैनाती की गई है और श्रद्धालुओं की सुविधा पर लगातार नजर रखी जा रही है।