अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार के डीजीपी का आया बड़ा बयान, कहा हम नहीं कर रहे हैं सीबीआई जांच की मांग

PR Desk
By PR Desk

देश और दुनिया में कोरोना काल चल रहा है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का मुद्दा तूल पकड़ते जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी इस मसले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग नहीं करते हैं क्योंकि बिहार पुलिस जांच करने में सक्षम है।

मीडिया से बात करते हुए बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, ‘अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता चाहते हैं तो वह सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं। हम सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहे हैं क्योंकि बिहार पुलिस इस आत्महत्या मामले की जांच करने में सक्षम है।’

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराने के बाद इस आत्महत्या मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई हुई है। बिहार के डीजीपी ने कहा, ‘हमारी टीम मुंबई में है और हमारे वरिष्ठ एसपी वहां अपने समकक्ष के साथ लगातार संपर्क में हैं। शुक्रवार को हमारी टीम डीसीपी क्राइम से मिली और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सहयोग करेंगे। वे भी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। फिर वे हमें सभी दस्तावेज मुहैया कराएंगे।’

Share This Article