मुंगेर में मनाया जायेगा अंग महोत्सव सह बिहार दिवस, सुर और ताल के साथ सजेगी हास्य व्यंग्य की महफिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के अवसर पर तीन दिनों तक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। उत्सवी माहौल में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम होगी। पोलो मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसको लेकर पोलो मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्टॉल लगायी जाएगी। जल जीवन हरियाली, पीएचईडी, स्वच्छता मिशन आदि की स्टॉल मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। पुस्तक मेला, फ़ूड कोर्ट, व्यंजन स्टॉल के साथ-साथ बच्चों के लिए भी  बैलून शूट, रिंग फेकने से सेकर कई तरह के खेल स्टॉल भी रहेगा। तीन दिनों तक अलग-अलग बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। मान्य नारंग, शशि सुमन और शब्बीर कुमार पार्श्व गायकों द्वारा सुरीली आवाज में जलवा बिखेरें जाएंगे। हास्य कवि सम्मेलन भी आकर्षण का हिस्सा होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सभी आमजनों से अपने जिले एवं राज्य के महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने और गौरवान्वित होने की अनुरोध की।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article