शिक्षा विभाग ने SC-ST, पिछड़ा,अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का किया शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने आज दो कार्यक्रमों का उद्घाटन किया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी एवं मंत्री संतोष कुमार सुमन ने एससी एसटी, पिछड़ा ,अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पोस्ट मैट्रीक छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके साथ ही आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क के साथ शिक्षा विभाग का एमओयू हस्ताक्षर भी हुआ।

एससी एसटी ,पिछड़ा ,अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोर्टल का शुभारंभ होगा। पोर्टल से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से छात्रों को मिलेगी सुविधा। पोर्टल का शुभारंभ होने से इन वर्गों के सभी छात्रों को सही समय पर छात्रवृत्ति भी मिलेगी। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप जारी करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में अकाउंट में 3 लाख 22 हजार 785 छात्रों को 170 करोड़ 93 लाख रुपए मिलेंगे।

बता दें कि छात्रों के लिए www. Pmsonline.bih.nic.in पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने छात्रों की सुविधा के लिए इन ऑनलाइन पॉर्टल का शुभारंभ किया है।

Share This Article