NEWSPR डेस्क। बिहार में अब हर जिले में पीजी की पढ़ाई होगी। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य के हर एक जिले में कम से कम एक कॉलेज में पीजी की पढ़ाई होगी। सभी जिलों में पीजी का कोर्स किसी भी एक कॉलेज में लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि अभी 10 जिलों में पीजी की पढ़ाई नहीं हो रही है। जमुई और सुपौल के एक एक कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में दिन कॉलेज में पीजी कोर्स करवाने के मापदंड हैं उन्हें जल्द ही अनुमति मिल जाएगी।
बता दें कि जमुई और सुपौल के कॉलेज में पीजी कोर्स करवाने पर फैसला लेने के साथ साथ बाकी 8 ज़िलों में इस कोर्स को शुरू करने की कवायद जारी है। फिलहाल बिहार के गोपालगंज, कैमूर, किशनगंज, बांका, शिवहर में भी अभी पीजी कोर्स उपलब्ध नहीं है।