पटना डेस्क- जैसे जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे सभी पार्टी अपना-अपना दम खम लगाने में जुटी है. ऐसे में राजद के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है जिसमें तेजप्रताप यादव ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि पाप का कारोबार छोड़ो और तीर धनुष लेकर मैदान में आओ और युद्ध करो. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव का यह ट्वीट पूर्णिया में हुए राजद के दलित नेता हत्याकांड मामले को लेकर किया गया है, जिसमें लालू के दोनों लाल पर राजद नेता के हत्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
वही तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा ‘सत्यमेव जयते, जीत हमेशा सच की ही होती है. अतः हे सृजन-कारी पापियों, पाप का कारोबार छोड़ो और सच्चाई का तीर-धनुष लेकर मैदान में लड़ना सिखो.’
आपको बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे में तेजस्वी यादव ने जनता को भटकाने के लिए चली नई चाल खुद को बेगुनाह साबित कर रहे है दलित राजद नेता शक्ति मलिक हत्याकांड मामले में कल राजद नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा था. पत्र लिखकर तेजस्वी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी ।
वहीं तेजप्रताप यादव के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप यादव अब चुनावी मैदान में प्रवेश कर चुके हैं, वहीं तेजप्रताप यादव समस्तीपुर के हसनपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.