Bihar Election 2020- नामांकन प्रक्रिया हुई तेज,सुर्यगढ़ा से महागठबंधन से प्रह्लाद यादव तो NDA से रामानंद मंडल ने दाखिल किया पर्चा

NewsPR Live

पटना डेस्क। सूबे में विधानसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी और तपशी के बीच प्रथम चरण के सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया सातवें दिन तेज हो गई है। इसी क्रम में लखीसराय जिले के दो विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण यानी 28 अक्टूबर को मतदान होना तय है। इसको लेकर 1 अक्टूबर से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विगत 6 दिनों मे मात्र दो प्रत्याशियों ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया। वही, बुधवार को विधानसभा क्षेत्र 167- सुर्यगढ़ा से राजद के वर्त्तमान विधायक ने पर्चा भरा तो लगे हाथ एनडीए गठबंधन के लिए सुर्यगढ़ा विधानसभा सीट से जदयू के रामानंद मंडल ने भी नामांकन दाखिल कर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा दी है।

NDA उम्मीदवार का आगाज – गढ़े विकास के आयाम

नामांकन दाखिल करने के बाद NDA प्रत्याशी रामानंद मंडल ने पत्रकारों के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में विकास के नए आयाम गढ़े है। सुर्यगढ़ा के कुंदर बाराज सहित अन्य विकास हुआ है। तो वहीं सड़क सुरक्षा व परिवहन के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुए हैं। जिसकी सुर्यगढ़ा विधानसभा की जनता विधानसभा भेजने का कार्य करेगी।

विकास कार्यों पर है प्रह्लाद यादव को जीत का भरोसा

दूसरी तरफ सुर्यगढ़ा विधानसभा सीट से राजद विधायक प्रह्लाद यादव ने भी नामांकन के बाद कहा कि सुर्यगढ़ा में विकास के कई कार्य हुए हैं, जिसकी बदौलत जनता इस बार सत्ता परिवर्तन करने का कार्य करेगी।

वही लखीसराय विधानसभा सीट से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल कर अपनी-अपनी जीत के दावे किये।हालांकि नामांकन के अभी एक दिन शेष बचे हैं। अभी कई दिग्गज चुनाव मैदान में ताल ठोंकने को तैयार बैठे हैं।

लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Share This Article