Bihar Election 2020: पीएम मोदी की बिहार चुनाव में 12 रैलियां, जाने कब कहा से करेंगे चुनावी सभा…

Sanjeev Shrivastava

Newspr डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को बिहार में चुनावी दौरा करेंगे जिसको लेकर सासाराम से चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी चार दिन बिहार आएंगे और कुल 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फड़नवीस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को सासाराम में पहली, दूसरी गया और तीसरी भागलपुर में रैली करेंगे. 28 अक्टूबर को दरभंगा में पहली, दूसरी मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे. फिर एक नवंबर को पीएम मोदी की पहली रैली छपरा, दूसरी पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी.

बताया जा रहा है की तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली प. चंपारण दूसरी सहरसा और तीसरी फारबिसगंज ( अररिया) में होगी. हर रैली में सीएम नीतीश मच साझा करेंगे. इसमें एनडीए के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इस सभा में भाजपा प्रदेश स्तर के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. कोरोना काल के मद्देनजर जहां पीएम मोदी की रैली होगी उसके आस पास के तमाम मैदानों और विधानसभा में एलईडी पर प्रसारण किया जाएगा।

 

Share This Article