दूसरे चरण के मतदान से पहले बिहार में चुनाव प्रचार तेज, अमित शाह ने कोढ़ा में साधा निशाना

Jyoti Sinha

बिहार चुनाव के दूसरे चरण से पहले प्रचार अभियान अपने चरम पर है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के बनमनखी में जनसभा को संबोधित करने के बाद कटिहार जिले के कोढ़ा पहुंचे। टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में आयोजित इस सभा में उन्होंने एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की।

अमित शाह ने दावा किया कि पहले चरण के नतीजों से साफ है कि “लालू एंड कंपनी” को जनता ने नकार दिया है और एनडीए की सरकार बनने की बुनियाद मजबूत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में सीमांचल की जनता ऐसा मतदान करे कि “राजद और जंगलराज दूर-दूर तक दिखाई न दें।”


“घुसपैठियों पर पूरी तरह नकेल कसेंगे”—अमित शाह

सभा में अमित शाह ने घुसपैठ को बड़ा चुनावी मुद्दा बताते हुए कहा कि अगर जरा भी गलती हुई तो “जंगलराज वाले नए चेहरे में वापस आने को तैयार बैठे हैं।”

उन्होंने दावा किया—

  • घुसपैठिए सीमांचल की शांति बिगाड़ देंगे
  • युवाओं की नौकरी और गरीबों का राशन छीनते हैं
  • देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं

अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर “एक-एक घुसपैठिए को बाहर किया जाएगा और उनके अवैध काम बंद करवाए जाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम बीजेपी करेगी।

उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि वह “घुसपैठियों को वोट बैंक” की तरह इस्तेमाल करता है और बिहार का भला नहीं कर सकता। उन्होंने दावा किया कि राज्य को बाढ़ से मुक्त सिर्फ एनडीए ही बना सकता है।


सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं

अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा—

  • साहेबगंज–मनिहारी के बीच गंगा पुल का निर्माण तेजी से जारी है
  • नारायणपुर से पूर्णिया तक फोरलेन निर्माण कार्य हो रहा है
  • हाल ही में जीविका दीदी के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे गए

उन्होंने वादा किया कि एनडीए सरकार आने पर जीविका दीदी को 2–2 लाख रुपये दिए जाएंगे।

सभा के अंत में गृह मंत्री ने कोढ़ा से भाजपा प्रत्याशी कविता देवी और बरारी से जदयू उम्मीदवार विजय सिंह को भारी संख्या में वोट देकर जीताने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, सांसद निशिकांत दुबे, सरोज पांडे और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Share This Article