NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। इससे पहले राज्य में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रही हैं। इस कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान भी बिहार की जनता से पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं। चिराग न सिर्फ लोजपा के लिए वोट मांग रहे हैं बल्कि वह भाजपा का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार का विरोध भी कर रहे हैं।
लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, ‘आप सभी से अनुरोध है की जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है, उन सभी स्थानों पर बिहार1st बिहारी1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों को वोट दें। आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी। असम्भव नीतीश।’
चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोजपा ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का दामन छोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला की है। हालांकि एनडीए से अलग होने के बाद भी लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भाजपा के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। वह सिर्फ बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने कहा था मैं पीएम मोदी का हनुमान हूं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की खूब तारीफ की थी। वहीं बीजेपी ने कहा है कि बिहार में एनडीए बहुमत में आती है तो नीतीश कुमार ही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे।
इस बीच बिहार में अफवाह उड़ी थी कि लोजपा प्रमुख चुनावी रणनीतिकार और जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ मिल कर काम कर रहे है, जिसके बाद चिराग पासवान ने दावा किया कि नीतीश कुमार डर की वजह से झूठ फैला रहे हैं और कहा कि उनकी 20 साल पुरानी पार्टी बिना किसी के मदद के बिहार में चुनाव जीत सकती है।
बता दें, बिहार की 243 विधानसभा सीटों के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, वहीं दूसरे और तीसरे चरण का मतदान तीन और सात नंवबर को होगा। राज्य में वर्तमान में एनडीए की सरकार है।