बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान अब कभी भी हो सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपनी टीम के साथ दो दिन पहले रात में पटना पहुंचे थे, जिसके बाद से लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है।पिछले दो दिनों में चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों से चर्चा की, हालांकि इस बैठक में तीन पार्टियों को आमंत्रित नहीं किए जाने से उनमें असंतोष देखा गया है।आज, यानी 5 अक्टूबर को, मुख्य चुनाव आयुक्त की कई अहम बैठकें निर्धारित हैं —सुबह 9:30 से 11 बजे तक: चुनाव आयोग की टीम की इन्फोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों के साथ मीटिंग होगी।
सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजे तक: आयोग की बैठक बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, SPNO और CAPF के नोडल अधिकारियों के साथ होगी।दोपहर 12 से 1 बजे तक: आयोग की टीम मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी।इन सभी बैठकों के बाद दोपहर 2 बजे, पटना में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में बिहार चुनाव की तारीखों पर बड़ी घोषणा हो सकती है।हालांकि सूत्रों के अनुसार, आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग अपनी दो दिनों की समीक्षा रिपोर्ट साझा करेगा और चुनावी तैयारियों का पूरा खाका पेश करेगा।संभावना जताई जा रही है कि चुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान कल यानी 6 अक्टूबर या उसके बाद किसी भी दिन किया जा सकता है।