बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह से जारी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए लगातार बढ़त बनाता दिख रहा है। इन संकेतों के बाद लगभग साफ है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जैसे-जैसे मतगणना केंद्रों से नवीनतम आंकड़े सामने आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर पहुंच गया है।
पटना बीजेपी दफ़्तर के बाहर खुशी का माहौल
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पटना स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कई कार्यकर्ता ढोल की थाप पर नाचते हुए नज़र आ रहे हैं, उनके चेहरों पर गुलाल लगा है और खुशी साफ झलक रही है। माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा दिख रहा है।
यहाँ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। गुलाल उड़ाते और नाचते-गाते ये समर्थक एनडीए की संभावित जीत का स्वागत करते नजर आए।
दो चरणों में हुई थी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया गया था। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया 11 नवंबर को पूरी हुई थी। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होते ही रुझानों का दौर जारी है, और हर अपडेट में एनडीए की बढ़त पुख्ता होती दिख रही है।
NDA की वापसी लगभग तय
अब तक आए आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि इस बार भी बिहार में सत्ता का ताज एनडीए के सिर सजने जा रहा है। रुझानों को देखकर पार्टी समर्थकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है और जश्न का माहौल और भी रंगीन होता जा रहा है।