नेपाल एवं अन्य इलाकों में हुई बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ की स्थिति उतपन्न होने लगी है।वहीं तेज बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश एवं बिहार जोड़ने वाले गौतम बुध मार्ग बेतिया में क्षतिग्रस्त हो गया है। धनहा-रतवल मुख्य मार्ग में नैनहा ढाला के पास सड़क 3 फीट नीचे धंस कर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसकी वजह से यूपी बिहार आने वाली वाहनों की लंबी कतार दोनो तरफ से लग गई है।वाहनों में दुल्हा-दुलहन की गाड़ी भी फंस गयी है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कई घंटे बाद मरम्मती कार्य शुरू होने की वजह से लोगों ने नाराजगी जताई है।
बिहार से यूपी को जोड़नेवाली बुद्ध मार्ग का निर्माण 2013 में 500 करोड़ की लागत से किया गया था। निर्माण पूरा होने के बाद सका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने 26 नवंबर 2013 किया था। 2010 में रतवल से धनहा तक गौतम बुद्ध सेतु को जोड़ने के लिए अप्रोच बांध और सड़क का निर्माण कराया गया था। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा गंडक नदी में पुल का निर्माण कराते हुए धनहा से रतवल तक इस मुख्य मार्ग और गौतम बुद्ध सेतु का निर्माण कराया गया था। इसमें सरकार के लगभग 5 सौ करोड़ रुपये खर्च हुए थे। CM नीतीश कुमार ने घनहा गौतम बुद्ध सेतु पहुंचकर इस सड़क का उद्घाटन किया था।