Bihar Flood:बिहार में फिर मंडराया बाढ़ का संकट, नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी

Patna Desk

NEWSPRडेस्क। बिहार में तूफ़ान के साथ जोरदार बारिश  के कारण बिहार के नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं तो वहीं आम लोगो के लिए ये संकट बन गई हैं. बता दे की डक, कोसी, बागमती नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को संकट में डाल दिया हैं जबकि कई अन्य नदियों के जलस्तर बढ़ने से भी परेशानी बढ़ी है। बिहार में दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, सुपौल समेत कई जिलों के लोग नदियों के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हो चुके हैं. तो वहीं लगातार बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में बढोत्तरी से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. जबकि लदौर चौर में चारों ओर बाढ़ के पानी का फैल गया है.वहीं रास्ता बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण लदौर का आवागमन प्रभावित हो गया है। तेजी से जलस्तर में वृद्धि के कारण बलौर गांव में हलुआई टोला के नजदीक बागमती नदी द्वारा सुरक्षा बांध में तेजी से कटाव हो रहा है. तेजी से कटाव को देखते हुए बलौर गांव के वार्ड 8 के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
तो वहीं नदी में जलस्तर बढ़ोतरी से नदी के निकट रहने वाले लोगों में मानसून आगमन से पहले ही बाढ़ आने की आशंका बढ़ने लगी है. जिससे नदी के आसपास में बसे दर्जनों गांवों के लोग डरे नजर आ रहे हैं। तो वहीं लोगों को अब यह चिंता सताने लगी है कि नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश की वजह से धौंस नदी का जलस्तर में और इजाफा हो सकता है. ऐसे ही भारी बारिश होती रही तो बाढ़ आना तय है. बिहार में सभी नदियों में बढ़ रहे जलस्तर।

Share This Article