पूर्व विधायक रामबालक सिंह आर्म्स एक्ट में पाए गए दोषी, न्यायिक हिरासत में भेजा गया, लेफ्ट नेताओं पर हमले समेत अन्य मामलों में दोषी करार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के पूर्व विधायक रामबालक सिंह आर्म्स एक्ट में दोषी पाए गए हैं। वहीं समस्तीपुर एडीजे कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि सन् 2000 में लेफ्ट के नेताओं पर हमले के मामले में उन्हें बुक किया गया। यह जदयू के पूर्व विधायक रह चुके हैं। जिन्हें इस मामले में दोषी करार दे दिया गया है।

समस्तीपुर एडीजे 3 की कोर्ट ने उन्हें आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामलों में दोषी करार देते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । रामबालक सिंह बिभूतिपुर से विधायक रह चुके हैं। 4 जून को विभूतिपुर में सीपीएम के नेता ललन सिंह के साथ मारपीट के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। पूर्व विधायक रामबालक सिंह के खिलाफ कोर्ट 13 सितंबर को फैसला सुनाएगा आपको बता दें कि रामबालक सिंह विधानसभा का पिछला चुनाव हार गए।

Share This Article