NEWSPR डेस्क। गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट पुलिस ने छापामारी की है। मौके से पुलिस ने देशी शराब की करीब आठ हजार से ज्यादा बोतलें, भरी हुई नकली देसी शराब और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए है। यह कार्रवाई कुचायकोट पुलिस ने शीतल बरदाहा गांव में की है।
बता दें कि पुलिस ने मौके से एक महिला सहित दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए कारोबारियों से पूछताछ चल रही है। कुचायकोट थाना की पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए कारोबारियों ने कबूल किया है कि पंचायत चुनाव में शराब की डिमांड बढ़ी थी। जिसके लिए वो बड़े पैमाने पर देशी शराब तैयार कर रहे थे लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
कुचायकोट थाना के एसआई प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुचायकोट के शीतल बरदाहा गांव में बड़े पैमाने पर नकली देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नकली शराब की 130 भरी हुई बोतल, शराब बनाने के लिए 5 लीटर स्प्रीट और 8090 देशी शराब की खाली बोतले भी बरामद हुई। कुचायकोट पुलिस ने इस मामले में बड़े शराब कारोबारी दूधनाथ कुशवाहा, उसकी पत्नी रश्मि कुशवाहा और यूपी के कुशीनगर निवासी हरिवंश कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है। कुचायकोट प्रखण्ड में पंचायत चुनाव से पहले पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है, जब शराब की बरामदगी को लेकर पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट