बिहार सरकार का बुनकरों को तोहफ़ा ,सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर में योजनाओं की दी जानकारी

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भागलपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने किसानों और बुनकरों के हित में सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।मंत्री ने बताया कि बिहार में लगभग 50 हज़ार बुनकर हैं जिनके लिए सरकार लगातार नए अवसर और बाज़ार उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि बुनकरों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और उनकी मेहनत का सही फायदा सीधे उन्हीं तक पहुँचे।सहकारिता मंत्री ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बेड पर बिछाई जाने वाली चादरें बिहार के बुनकरों द्वारा ही बनाई जाती हैं। इससे बुनकरों को बड़े पैमाने पर काम और स्थायी आमदनी का साधन मिला है।उन्होंने यह भी कहा कि पहले बुनकरों को योजनाओं का लाभ पाने के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब बुनकर सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इससे उनकी आमदनी में इजाफा हुआ है और बुनकर समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का यह कदम बेहद अहम साबित हो रहा है।प्रेम कुमार ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बिहार सरकार बुनकरों के लिए और भी योजनाएं लाएगी ताकि न केवल उनकी आय बढ़े बल्कि उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके.

Share This Article