अब पति-पत्नी एक साथ कर सकते हैं नौकरी, बिहार सरकार की एक अच्छी पहल, ऐसे करें अप्लाई

Patna Desk
Nitish Kumar

बिहार सरकार वैसे दंपती के लिए एक बहुत ही अच्छा तोहफा लेकर आई है जो लोग एक साथ नौकरी करना चाहते हैं. नौकरी करते वक्त अक्सर देखा गया है कि लड़के को अपने घर वालों को छोड़कर बाहर कहीं अपने राज्य को छोड़ दूसरे राज्य में नौकरी करने जाना होता है. अगर लड़का शादी शुदा है तो पत्नि को भी चाह कर साथ में जॉब पर नहीं रख पाता है. पहले तो रोजगार मिलना मुश्किल और अगर अच्छी जॉब मिल भी गई तो घर वालों से दूर रहने की जद्दोजहद. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डॉक्टर दंपती के लिए है.

Featured Review: How often should you see your dentist for a check-up? | Cochrane

इसी को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग और दंत चिकित्सा संवर्ग के नियमित चिकित्सक पति-पत्नी को सरकार एक साथ काम करने का मौका दे रही है. सरकार ने इनके ऐच्छिक तबादले के लिए इनसे 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

Nitish Met The Governor And Presented A Claim To Form The Government, Will Be Sworn In On Monday - नीतीश ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया, सोमवार

यह सुविधा केवल उन डॉक्टर दंपती को दी जा रही है जो नियमित चिकित्सक हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में तबादलने को लेकर बिहार सरकार के पास आवेदन आते हैं. एक दो नहीं राज्य सरकर के हर विभाग में कर्मचारियों व अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर आवेदन आते रहते हैं. तबादले के लिए बड़ी-बड़ी पैरवी लगाई जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक दंपती को यह सुविधा दी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसके लिए 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग और दंत चिकित्सा संवर्ग के नियमित चिकित्सक पति-पत्नी को सरकार की तरफ से यह फायदा मिल सकता है.

Bihar government is giving special opportunity to husband and wife can do the job together apply like this स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो डॉक्टर दंपती इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें उनकी वरीयता, विकल्प, रिक्ति और कार्यहित के आधार पर यथांसभव एक जिले या फिर आसपास के जिले में पदस्थापित किया जाएगा. इस काम को प्राथमिकता पर करने के लिए सरकार ने एक वेबपोर्टल भी तैयार किया है. इच्छुक दंपत्ति वेब पोर्टल www.nicapp.bih.nic.in/doctor पर जाकर अपने आवेदन 18 जून तक सरकार को दे सकते हैं.

 

Share This Article