दिव्यांगजनों के लिए बिहार सरकार चलाने जा रही है स्पेशल बसें,20 लो फ्लोर बसें खरीदने की तैयारी।

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: दिव्यांगजनों के लिए बिहार सरकार स्पेशल बसें चलाने जा रही हैं. गुरुवार को समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. बिहार सरकार दिव्यांगजनों के लिए 20 लो फ्लोर बसें खरीदने की प्रक्रिया इसी माह के अंत तक पूरी कर लेगी.

विभाग के अधिकारीयों के मुताबिक जनवरी अंत तक निविदा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद फरवरी में बसों की खरीद हो जायेगी. आपको बता दें बसों की खरीददारी के लिए नौ करोड़ 70 लाख की राशि समाज कल्याण विभाग ने परिवहन विभाग को पहले ही ट्रांसफर कर दी है.

गौरतलब है कि राज्यभर में 17 बस स्टैंडों को भी दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल बनाया जायेगा, ताकि आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो. इस योजना पर करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी है.

Share This Article