बिहार इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है। एक तरफ कोरोना का संकट, तो दूसरी तरफ बाढ़ के प्रकोप से लोग परेशान हैं। जिसको लेकर बिहार की सियासत गर्म है। वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार सरकार पर हमलावार हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ” बिहार सरकार कोरोना जाँच में आँकड़ों का ख़तरनाक गेम खेल रही है। लगभग 5 महीनों बाद भी अब टेस्ट संख्या बढ़ाने के लिए ये Anti-gen टेस्ट बढ़ा रहे है और RT-PCR टेस्ट नाम मात्र के कर रहे है। Anti-Gen टेस्ट में जाँच की सटीकता का सही पता नहीं लगता। अगर संक्रमण की वास्तविक स्थिति को जाँचना है तो RT-PCR टेस्ट्स की संख्या बढ़ानी होगी। फिर आगाह कर रहे है कि अपनी विफलताएँ छिपाने के लिए लोगों की जान के साथ मत खेलिए। देश जान चुका है बिहार के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।”
बता दें कि इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि “40 लाख मज़दूर लौटे- नीतीश कुमार आलीशान बंगले से नहीं निकले। उल्टा मज़दूरों को बिहार में नहीं घुसने देने की धमकी दी। उन्हें अपराधी, चोर और लुटेरा बताया। 40 लाख बाढ़ से प्रभावित- आलीशान बंगले से नहीं निकले। करोड़ों बिहारवासियों पर कोरोना का ख़तरा- आलीशान बंगले से नहीं निकले। अस्पतालों का दौरा तक नहीं किया।