महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रख रही बिहार सरकार,निडर नारी प्रोजेक्ट…

Patna Desk

पटना – बिहार सरकार महिलाओं को हमेशा आगे रखती है चाहे रोजगार के मामले में हो शिक्षा के मामले में हो या बात सुरक्षा की हो. अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए बिहार में ‘निडर नारी’ प्रोजेक्ट शुरू है। यह सुविधा 24 घंटे और मुफ्त में उपलब्ध है । बिहार इस तरह की सुविधा देने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है, इससे पहले हरियाणा और तेलंगाना में यह सेवा दी जा रही है।5 सितंबर को बिहार के 6 जिलों किशनगंज, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और अन्य जिलों में इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया था।

महिलाएं जब भी कहीं बाहर जाएं, तो बस डायल 112 पर कॉल करें। इसके बाद उन्हें एक सीक्रेट कोड मिलेगा और पुलिस टीम उनके सफर के दौरान हर 10-15 मिनट पर उनकी सुरक्षा की जानकारी लेती रहेगी। अगर महिला किसी परेशानी का सामना भी करती है या कॉल का जवाब नहीं देती है, तो तुरंत पुलिस की गाड़ी या इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।बता दे इस पूरे प्रक्रिया में महिलाओं को डिजिटली ट्रैक किया जाता है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share This Article