सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुँचेगी, बिहार सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी होंगे पेश

Sanjeev Shrivastava

पटनाः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुँचेगी। बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल करेगी। खबरों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका का विरोध बिहार सरकार करेगी। बिहार सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी पेश होंगे।

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने बेटे की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती सहित छह के खिलाफ पटना में एफआइआर दर्ज कराई है। उन्‍होंने रिया पर सुशांत के बैंक खाते से निकासी और सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम अभी मुंबई में है। इस बीच रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट एफआइआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए याचिका दाखिल की है। दूसरी ओर सुशांत के पिता बिहार पुलिस की जांच के पक्ष में हैं। उन्‍होंने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में केविएट (आपत्ति सूचना) दाखिल करने की बात कही है।

Share This Article