शहीदों के परिजन को नौकरी और 25 लाख देगी बिहार सरकार – नीतीश

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सरकार की तरफ से 11-11 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा शहीद के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25-25 लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी। सरकार ने घोषणा की है कि सभी शहीदों के एक-एक आश्रित को सरकार नौकरी देगी।

चीनी उत्पादों का करें बहिष्कार – तेजस्वी
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही. साथ ही जवानों के परिजनों को हरसंभव मदद देने की बात भी कही. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों से हम अपील करेंगे की वो चीन के सामानों का बहिष्कार करें। इसके साथ ही तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ऑल पार्टी मीटिंग के लिए अभी आरजेडी को नहीं कहा गया है। इनविटेशन आने पर इसपर विचार किया जाएगा।

बता दें कि भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष में बिहार के छह सपूत शहीद हुए हैं. इनमें पांच बिहार के हैं, जबकि झारखंड के साहेबगंज के कुंदन कुमार ओझा का मूल घर बिहार के आरा में ही है. चीन के सैनिकों से हुए खूनी संघर्ष में दानापुर स्थित 16-बिहार रेजिमेंट सेंटर के 12 जवान शहीद हुए हैं।

Share This Article