बिहार सरकार की पहल: मत्स्य किसानों को मिलेगा सोलर पंप का लाभ

Jyoti Sinha

राज्य सरकार अब मत्स्य किसानों को भी ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। सामान्य किसानों की तर्ज पर अब मछली पालन करने वाले किसानों को भी सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप सेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए जलकृषि सौरीकरण योजना के तहत तालाबों के विकास और बोरिंग सह सोलर सबमर्सिबल पंपसेट लगाने की योजना लागू की गई है।जहानाबाद जिले को इस साल 40 लाख का लाभयोजना के तहत मत्स्य विभाग इस वर्ष जहानाबाद जिले में लगभग 40 लाख रुपये खर्च करेगा। इससे आठ मछली पालन करने वाले किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

क्या होंगी सुविधाएं

इस योजना में किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा संचालित पंप सेट दिए जाएंगे। सरकार पंप सेट की खरीद पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। इससे किसानों को कम लागत पर स्थायी और पर्यावरण हितैषी सिंचाई सुविधा मिलेगी।

कौन होंगे पात्र किसान

जिन किसानों ने स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं लिया है या सोलर पंप लगने के बाद कनेक्शन कटवाने पर सहमत होंगे।जिनके पास कम से कम 25 डिसमिल से लेकर 1 एकड़ तक का तालाब है।केवल मत्स्य पालन करने वाले किसान ही आवेदन कर पाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।

लागत और लाभ

योजना के तहत 7.5 एचपी का सबमर्सिबल पंप लगाया जाएगा जिसकी कुल लागत करीब 5 लाख रुपये होगी। इसमें से 80 प्रतिशत राशि सरकार वहन करेगी। इससे किसानों का बिजली खर्च कम होगा, मुनाफा बढ़ेगा और मछली पालन के साथ-साथ खेती की सिंचाई में भी सहूलियत मिलेगी।

Share This Article