महाकुंभ में पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानंद सरस्वती ने रुद्राक्ष की माला भेंट की…

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण, वैश्विक शांति व आध्यात्मिक चिंतन पर चर्चा की। इस अवसर पर स्वामी जी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट की। राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक धरोहर बताते हुए कहा कि यह आयोजन पूरी दुनिया को शांति, सेवा और एकता का संदेश देता है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक व्यवस्थाओं से रूबरू कराया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने महाकुंभ के दिव्य अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए इसकी भव्यता और राज्य सरकार की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है, जो पूरे विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है।

Share This Article