NEWSPR DESK- बिहार की राजधानी पटना में जांच कराने वाले हर पांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। यह संक्रमण लोगों की बढ़ती गतिविधियों व लापरवाही के कारण हुआ है। खासकर अप्रैल में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज रही। पटना में कराए जा रहे कोरोना जांच सर्वेक्षण में यह अहम बात सामने आई है।
राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को IGMS जाकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण की दूसरी खुराक ली। टीकाकरण के पश्चात वह चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की निगरानी में आधा घंटा तक अस्पताल में ही रुके।
राज्यपाल ने कहा कि टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने राज्यवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने एवं प्रावधान के अनुसार टीका लगवाने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 से बचाव हेतु सभी प्रयास किये जा रहे है।