बिहार गृह विभाग ने सीनियर डीएसपी रैंक के चार पुलिस अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर पदोन्नति देने की घोषणा की है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन चारों अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दिया गया है। जिन पुलिस अधिकारियों को यह पदोन्नति मिली है, वे हैं: 1. मुकुल कुमार रंजन (वैशाली), 2. मो. तनवीर अहमद (प. चंपारण), 3. प्रभाकर तिवारी (कैमूर), और 4. मनोज कुमार पांडेय (बोकारो स्टील सिटी)।