पटना: बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित 4 SDPO पर कार्यवाही शुरू, गृह विभाग ने 14 दिनों में मांगा जवाब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में बालू के अवैध खनन के मामले में निलंबित 4 एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों) पर विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है। इस मामले में गृह विभाग ने चारों एसडीपीओ पर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। साथ ही 15 दिनों के भीतर इसे लेकर अधिकारियों से जवाब भी मांगा है।

बता दें कि अवैध खनन के मामले में पाली के तत्कालीन एसडीपीओ तनवीर अहमद, डिहरी के तत्कालीन एसडीपीओ संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार को निलंबित किया गया है। शुक्रवार को गृह विभाग ने इसके संबंध में आदेश जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर  संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

जारी आदेश में अधिकारियों पर कर्तव्य के प्रति उदासीनता, सरकारी आदेश की अवहेलना और सरकारी सेवक के रूप में राज्य के सुरक्षा हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले क्रियाकलाप में शामिल होने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आदेश में अधिकारियों से उन साक्ष्यों की सूची भी मांगी गई है, जिन्हें वह अपने पक्ष में प्रस्तुत करना चाहते हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अधिकारी जिन आरोपों को स्वीकार करेंगे, उस संबंध में जवाब-तलब नहीं किया जाएगा। केवल उन्हीं आरोपों पर जवाब देना होगा जिन आरोपों को वे अस्वीकार करेंगे।

Share This Article