NEWSPR डेस्क। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार सरकार को घेरा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी किया है। जिसेमें उन्होंने कहा कि शराबबंदी के दौरान जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार तत्काल संबंधित डीएम, एसपी, डीएसपी, एसडीएम को निलंबित करें।
इसके साथ ही जहां शराब से मौतें हुई हैं। वहां संबंधित थानेदार को नौकरी से बर्खास्त करें। वहां के एमपी-एमएलए और मुखिया की गतिविधियों और संपत्ति की जांच हाई कोर्ट के जज से कराए। मेरी गारंटी है फिर दूसरी घटना नहीं होगी।
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। सीवान से लेकर समस्तीपुर तक लोगों ने जहरीली शराब से जानें गवाई है। वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और मरने की कगार पर हैं। ऐसे में विपक्ष बार बार बिहार सरकार को इस मामले में घेर रहा।