NEWSPR डेस्क। पटना के रिटायर्ड SP अमर सिंह को आवास बोर्ड द्वारा 10 सितंबर तक घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। रिटायर्ड एसपी का पटना के राजीव नगर में स्थित आवास में रह रहे। जिसे खाली करने का आदेश आवास बोर्ड ने दिया है। आदेश में कहा गया है कि यदि वह वह घर खुद खाली नहीं करते हैं तो 10 सितंबर को आवास बोर्ड द्वारा घर खाली कराया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड के इस रवैये से परेशान स्थानीय लोगों ने 8 सितंबर को राजीव नगर बंद का भी ऐलान किया है।
बता दें कि इस मामले को लेकर बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच 3 सदस्य की कमेटी ने की थी। वहीं कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर घर खाली करने का आदेश दिया गया है और 10 सितंबर को घर खाली कराया जाएगा।
बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था को पत्र लिखकर दो दंडाधिकारी समेत 150 पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का अनुरोध किया है। कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में राजीव नगर रोड नंबर 8 में मकान बनाकर रखने वाले रिटायर्ड एसपी का सर्वे प्लॉट नंबर 3133 को अवैध अतिक्रमण करार दिया है।