पटना डेस्क : कोरोना संक्रमण में विश्व में हाहाकार मचा रखा है और इस संक्रमण पर जीत हासिल करने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के द्वारा मुफ्त में दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन सभागार में किया गया । बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन से जुड़े हुए लोगों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी यह दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। वैक्सीनेशन कैंप में आने वाले लोगों को बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के अधिकारी ने टीका दिलवाया। वैक्सीनेशन की जागरूकता को लेकर अब प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों के सामने आ रहे हैं।
वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन करने पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इस मेडिकल कैंप का आयोजन हर वर्ग के लोगों के लिए किया गया है और इस मेडिकल कैंप में सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा और लोग यहां आकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कोरोना से निपटने का वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। इसी कड़ी में बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन और बिहार पुलिस के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया।