NEWSPR डेस्क। पटना के डाकबंगला और बंदरबगीचा में IT टावर का जल्द निर्माण होने वाला है। इसके साथ ही बिहटा में IT पार्क भी बनेगा। बता दें कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की दिशा में बिहार सरकार बड़ी प्लानिंग कर रही। पटना के होटल मोर्या में कुछ रोज पहले ही सीडैक की एक मीटिंग हुई थी। जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बनाने की दिशा में इजाफा करने की बात कही गई थी। इस दौरान पटना बिहटा में आइटी पार्क और डाकबंगला व बंदरबगीचा में आइटी टावर निर्माण परिकल्पना से अवगत कराया।
सीडैक समारोह में पीएमओ डॉ गुलशन राय ने राजधानी पटना को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी इस्तेमाल के सेंटर के तौर पर डेवलप करने की बात कही। डॉ गुलशन ने इ-गवर्नेंस और साइबर गवर्नेंस को आगामी दिनों की जरूरत बताते हुए उस ओर तैयार रहने की सलाह दी। इस दौरान कार्यक्रम में विशेषज्ञ उपस्थित रहें। अगले महीने से एकीकृत इमरजेंसी नंबर 112 का इस्तेमाल शुरू हो जायेगा।
इस एक नंबर पर ही फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस सहायता की सुविधा उपलब्ध होंगे और जीपीएस की मदद से जरुरतमंद व्यक्ति को पास की पुलिस की गश्ती दल की तुरंत मदद करेगी। इसके लिए हर दो से तीन किलोमीटर के डिस्टेंस पर पुलिस की गश्ती दल को मुस्तैद किया जाएगा। बता दें कि सीडैक के निदेशक से आग्रह किया कि बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में स्थित सीडैक केंद्रों में पुलिस के उपयोग से जुड़ी हुई जो सॉफ्टवेयर डेवलप हुए हैं, उन सभी के विषय में एक से दो महीने में जानकारी इकट्ठा कर वे उसे बिहार के डीजीपी के साथ मीटिंग कर शेयर करें। जिससे हम उनमें से आवश्यक सॉफ्टवेयरों को अपने उपयोग के लिए सेलेक्ट कर सकें।