NEWS PR डेस्क। बाढ़। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नया टोला माधवपुर गांव से खेलने के दौरान अगवा किए गए 2 वर्षीय आदित्य राज को पुलिस ने नालंदा जिले के नूरसराय से बरामद किया है। इस मामले में 3 लोगों को पकड़ा गया है जिसमें आरोपी बच्चे का रिश्तेदार बताया जाता है। इसके लिए आरोपियों ने 10 लाख रुपये की डिमांड आदित्य राज के परिजनों से की थी ।जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार का पुत्र आदित्य राज अपने घर के पास खेल रहा था इसी दौरान वह अचानक गायब हो गया ।घटना 22 दिसंबर की है। इसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस संबंध में थाने में भी मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मामले को लेकर जांच की तो मामला अपहरण का निकला। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है ।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट