जब मुख्यमंत्री बिहार ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को हड़काया, फोन उठाने में हुई देरी तो बोले- दायें बायें कहां घूमते रहते हैं जी, इधर आइए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में तमाम फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे। वहीं इसी बीच एक महिला अपनी शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंची। जिसकी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद को हड़का दिया। दरअसल शिकायत के बाद सीएम ने उन्हें फोन कर दिया। पर उन्होंने फोन नहीं उठाया जिसपर मुख्यमंत्री हड़क गए। अपर मुख्य सचिव उस वक्त भी अपनी सीट पर नहीं थे। फिर सीएम को कुछ देर इंतजार करना पड़ा।

थोड़ी देर बाद अधिकारी के फोन उठाते ही सीएम नीतीश ने उन्हें हड़काते हुए कहा कि दायें-बायें कहां घूमते रहते हैं जी, इधर आइए। सीएम की बात सुनकर आनन फानन में प्रसाद भागे-भागे मुख्यमंत्री के पास पहुंचे। जिसके बाद सीएम ने कहा कि इस पीड़ित महिला की शिकायत को देखिए और जल्दी एक्शन लीजिए। बाद में हमको रिपोर्ट भी दीजिएगा।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश पुलिस व जमीन से जुड़े मामले की फरियाद सुने रहे हैं। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है। एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते हैं।

Share This Article