भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन, बिहार के इन प्रमुख नेताओं को भी मिली जगह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुरुवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया। इसमें भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई दिग्गज शामिल हैं। वहीं इसमें बिहार के भी कई नेताओं को जगह मिली है। जानकारी के मुताबिक कार्यसमिति में ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृहराज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, समेत कई अन्‍य नेताओं का शामिल किया गया है।

इस राष्ट्रीय कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थानीय आमंत्रित (पदेन) सदस्य को नियुक्त किया है।इस नियुक्ति को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने पूरी सूची जारी की है।इस सूची के अनुसार राष्ट्रीय कार्यसमिति में कुल 80 सदस्य हैं,जिसमें प्रमुख रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,वरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी ,डॉ मुरली मनोहर जोशी,पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह,केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल एवं सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं।

वहीं कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्‍य के रूप में बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, पूर्व मंत्री डा. प्रेम कुमार, अन्‍नपूर्णा देवी, पूर्व मंत्री नंदनकिशोर यादव को भी शामिल किया गया है। इस कार्यसमिति में बिहार की ओर से मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, संजय मयूख को प्रवक्‍ता बनाया गया। वहीं सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी और गुरुप्रकाश भी प्रवक्‍ता बनाए गए हैं।

बता दें कि आज भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें बिहार के बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं कार्यसमिति में प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पियुष गोयल भी रखे गए हैं।

Share This Article