NEWSPR डेस्क। बिहार में मेडिकल के छात्रों ने सोमवार को सभी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पितल ओपीडी बंद करवाने की चेतावनी दी है। इसके लिए छात्रों ने पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भी दिया है। एमबीबीएस फर्स्ट ईयर में असफल हुए बच्चों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते 2 दिन पहले ही छात्रों ने पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के साथ साथ नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओपीडी बंद करवा दी थी। जिसके बाद अब बिहार के सारे मेडिकल कॉलेज ओपीडी बंद करवाने की बात कही है।
AKU यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्रों ने फिलहाल ओपीडी सेवा बाधित कर दी है और रेडियोलॉयजी विभाग के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। मेडिकल फर्स्ट ईयर के छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि उनके पेपर चेकिंग में गलत तरीके से मार्किंग की गई है। उनका कहना है कि सही उत्तर को गलत कर दिया गया है। जिसके कारण कई बच्चे फेल हो गए हैं।
बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बच्चे एक साथ फेल किए गए हैं। पहली बार 1147 में 447 (38%) छात्रों को फेल कर दिया गया। दरअसल एग्जामिनर्स को कॉपी चेकिंग के नए पैटर्न की जानकारी नहीं थी। जिससे कि समस्या हो गई। छात्रों का कहना है कि बच्चे सेकेंड ईयर की पढ़ाई शुरू कर चुके थे लेकिन आए रिजल्ट ने उनके होश उड़ा दिए। बच्चे कॉपी री-चेक की मांग करने यूनिवर्सिटी पहुंचे तो यूनिवर्सिटी ने माना कि गलती हुई है। उनका कहना है कि एग्जामिनर्स को नए पैटर्न के बारे में नहीं पता था।